जीविका जन्मसे आरक्षित
“सनातन धर्ममें सबकी जीविका जन्मसे आरक्षित है। आरक्षणकी वर्तमान परियोजना उभयपक्षकी प्रतिभा और प्रगतिका अवरोधक है। आरक्षणमें अधिकृत तथा सम्भावित व्यक्तियोंकी अपेक्षा स्थानकी अल्पताके कारण वर्तमान आरक्षणका प्रकल्प प्रायोगिक भी नहीं है। अनधिकृत व्यक्ति तथा वर्गमें प्रतिशोधकी भावना व्याप्त है। अत एव आरक्षणकी क्रियान्वित विधा राष्ट्रकी परतन्त्रता तथा विपन्नताका प्रबल प्रकल्प है।”
— श्रीगोवर्द्धनमठ-पुरीपीठाधीश्वर-श्रीमज्जगद्गुरु-शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानन्दसरस्वती
द्वारा लिखित पुस्तक “सूक्तिसुधा” पृष्ठ संख्या ३७