
धर्मनियंत्रित पक्षपातविहीन शोषणविनिर्मुक्त सर्वहितप्रद सनातन शासनतंत्र हमारा लक्ष्य है।
सुसंस्कृत, सुशिक्षित, सुरक्षित, सम्पन्न, सेवापरायण, स्वस्थ, और सर्वहितप्रद
व्यक्ति तथा समाजकी संरचना
राजनीतिकी मन्वादि धर्मशास्त्रसम्मत विश्वस्तरपर सर्वसम्मत सार्वभौम परिभाषा है।
अन्योंके हितका ध्यान रखते हुए हिंदुओंके अस्तित्व और आदर्शकी रक्षा,
देशकी सुरक्षा और अखंडताके लिए कटिबद्धता हमारा व्रत है।
सत्तालोलुपता तथा अदूरदर्शिताके कारण दिशाहीन शासनतंत्रके अधीन व्यासतंत्र
तथा शिक्षातंत्र, नीति और अध्यात्मविहीन दिशाहीन व्यापारतंत्रके अधीन शासनतंत्र
भारत के पतनका प्रबल हेतु है। व्यापारतंत्रको निगलनेके लिए उद्यत सेवा और श्रमके
प्रति अनास्थान्वित श्रमिकतंत्र भारत के अतिपतन का उपक्रम है।
भारतकी नैतिक विपन्नताका कारण उस संविधानका तिरस्कार है, जिसमें
शिक्षा – रक्षा – कृषि – गोरक्ष्य – वाणिज्य – सेवा और कुटीर तथा लघु
उद्योगको हर व्यक्ति तथा वर्गको संतुलितरूपसे सुलभ करानेकी अचूक विधा थी।
जिसमें ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र संज्ञक चारों वर्णों की संख्याको आश्रमप्रथासे
अपेक्षाके अनुरूप संतुलित रखनेकी क्षमता थी। जिसमें ब्रह्माधिष्ठित प्रकृतिप्रदत्त समस्त
भेदभूमियोंके सदुपयोग और निर्भेद और निर्दोष परमात्मामें मनोयोगकी दिव्यता थी।
जिसमें प्रवृत्तिका पर्यवसान निवृत्तिमें और निवृत्तिका पर्यवसान निर्वृत्ति (मुक्ति)में
सुनिश्चित था। जिसकी आधारशिला देहके नाशसे जीवका अनाश और देहके भेदसे
जीवमें अभेदकी वैदिकी गाथा थी।
— श्रीगोवर्द्धनमठ-पुरीपीठाधीश्वर-श्रीमज्जगद्गुरु-शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती
द्वारा लिखित पुस्तक “सूक्तिसुधा” पृष्ठ संख्या ३७